
प्रबन्धक की कलम से
साहित्यकारों, शूरवीरों एवम क्रांतिकारी जननायकों की जन्मस्थली जनपद उन्नाव की तहसील मौरावां के प्रमुख तालुकेदारों में अग्रगण्य स्वनामधन्य राजा शंकर सहाय के सुयोग्य पुत्रों कुंवर गुरुनारायण, कुँवर जगदीश नारायण,एवम कुँवर हृदय नारायण द्वारा वर्तमान राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज की स्थापना 1946 ईस्वी में राजा शंकर सहाय एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से राजा शंकर सहाय हाई स्कूल के रूप में सर्वप्रथम स्थापित किया गया था जिसने उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए वर्तमान में इंटर स्तर तक की कला विज्ञान वाणिज्य सहित व्यावसायिक विषयों के अध्यापन की मान्यता प्राप्त कर ली है ।
कुशल, निष्पक्ष तथा निर्लोभ प्रबंधकीय व्यवस्था के चलते विद्यालय से पढ़ कर निकलने वाले छात्रों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान को निरंतर बढ़ाया है सन 2002 में तत्कालीन प्रबंधक महोदय स्वर्गीय प्रताप नारायण सेठ के असामयिक निधन के उपरांत विद्यालय में प्रबंधकीय व्यवस्था का क्रम टूट गया परिणाम स्वरूप शासकीय नियमों के अंतर्गत अद्यतन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा एकल संचालन (single opration) की प्रक्रिया एवं प्रधानाचार्य के सहयोग के माध्यम से विद्यालय का कुशलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है तथा संस्था छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है|